हल्द्वानी में पुलिस ने 27 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को दबोचा, आरोपी से मिले तस्करी से जुड़े अहम सुराग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की सख्त हिदायतों के बाद अवैध नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस और एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

यह कार्रवाई एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में हुई। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बरसाती नहर के पास चेकिंग के दौरान इस तस्कर को पकड़ा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, त्वरित निदान के दिए निर्देश

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भिन्न-भिन्न ब्रांड की कुल 276 बोतलें और 68 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कीं। इस पर थाना हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज जोशी (34 वर्ष) निवासी कृष्णापुर, वार्ड नं. 13, थाना तल्लीताल, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने तस्करी से जुड़े अहम सुराग दिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीःबेलबाबा के पास सड़क हादसे में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

पुलिस टीमः
उ0नि0 संजीत राठौड़ (एसओजी प्रभारी)
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा (चौकी भोटिया पड़ाव)
कानि0 प्रकाश बड़ाल (चौकी भोटिया पड़ाव)
कानि0 अरविन्द नयाल (चौकी भोटिया पड़ाव)
हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव (एसओजी टीम)
कानि0 सन्तोष बिष्ट (एसओजी टीम)
एसएसपी की चेतावनीः
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। किसी भी हाल में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440