


समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने घोड़ासहन गिरोह के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया जो नैनीताल रोड स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम पर हुई सनसनीखेज नकबजनी की घटना में फरार चल रहा था। इनामी अभियुक्त नईमुद्दीन उर्फ एनके उर्फ एनक्वा निवासी ग्राम विरता थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार को नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी बदमाश हल्द्वानी थाने में पंजीकृत वनप्लस मोबाइल शोरूम में हुई घटना में संलिप्त था। जिसके खिलाफ थाना हल्द्वानी में मामला भी पंजीकृत किया गया था एवं वनप्लस शोरूम से 6000000/ रुपए की कीमत से अधिक के मोबाइल चोरी किए गए थे इस क्रम में पुलिस द्वारा पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था वहीं फरार चल रहे इनामी अभियुक्त को आज रविवार क़ो पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम -प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल, कां0 प्रदीप कुमार, कुंदन कठायत, अशोक, त्रिलोक रौतेला शामिल थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440