पुलिस ने 3.50 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने क्षेत्र में चौकिंग अभियान चलाकर एक युवक को 3.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों अवैध शराब,स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा मादक पदार्थों स्मैक,गांजा, चरस तस्करों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ ही मादक पदार्थों अवैध स्मैक, गांजा, चरस बिक्री वाले स्थान पर दबिश दी जा रहीं हैं, इसके साथ ही मादक पदार्थों स्मैक, गांजा, चरस तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग भी की जा रहीं हैं। अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा आज 72 सीढ़ी के पास अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 3.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जब पुलिस ने उससे पूछ ताछ की तो उसने अपना नाम राजेश पुत्र श्यामलाल निवासी गली नंबर 34 शिवाजी नगर बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक उत्तम रमोला, कॉन्स्टेबल कुलबीर सिंह व कांस्टेबल अमित राणा शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440