पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को 6.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने यहां चैकिंग अभियान के दौरान एक 19 वर्षीय युवक को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विजन “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम में उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक निर्देश देकर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया है।
इस क्रम में गठित टीम द्वारा स्थानीय, निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर ओरचइड पार्क तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियांे, वाहनो की चैकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक उन्हें आता दिखा, पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम सौरभ डबराल पुत्र सुरेंद्र डबराल निवासी वीर गिरवाली थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष बताया है। उक्त सन्दर्भ मे थाना राजपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440