पुलिस ने गश्त के दौरान सट्टे की खाईबाड़ी करते युवक को धर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीतल जनपद पुलिस द्वारा सट्टे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एक सटोरिये को नगदी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ गेम्बलर एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार बीती रात्रि पुलिस जब गश्त पर थी इसी दौरान कुछ युवक सट्टे की खाईबाड़ी करते नजर आये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे युवकों में से एक को दबोच लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी लेने पर युवक के पास से पुलिस को सट्टा पर्ची व 1020 रूपये की नगदी बरामद हुई। सटोरिये ने अपना नाम आलम सैफी पुत्र उमर सैफी निवासी लाइन नंबर 17 बताया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया सटोरिया पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440