दून के यमुनोत्री एन्क्लेव में यूपी के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में शनिवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला प्रकाश में आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 41 वर्षीय मंजेश कंबोज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ का रहने वाला था।

मंजेश शुक्रवार को अपने दोस्त के पास यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में आया था, जहां उसका दोस्त किराए पर रहता था। दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। शनिवार सुबह जब मकान मालिक ने देखा कि कमरे का दरवाजा नहीं खुला है, तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो मंजेश का शव पड़ा हुआ था। यह देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पटेल नगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि मंजेश कंबोज की हत्या जूतों के फीतों से गला घोंटकर की गई है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना

पुलिस ने घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। घटना को लेकर पुलिस गहराई से जांच में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440