
Police found the angry girl who left home within 24 hours, handed her over to her relatives
समाचार सच, हल्द्वानी। घर से नाराज होकर बिना बताये जाने वाली बालिका को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोजकर उसे परिजनों के हवाले किया। परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि राजपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की दोपहर परिजनों ने डांट दिया था उस डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब बालिका का पता नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस की शरण जाना उचित समझा और चौकी राजपुरा में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, का0 ललित द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमशुदा हुई बालिका की सहेली का मोबाइल नंबर की लोकेशन एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुमशुदा बालिका को बुधवार को उसकी सहेली के घर कालाढूंगी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा राजपुरा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440