नैनीताल में संदिग्ध अवस्था में पुलिस जवान की मौत, बैरक के बाथरूम में पड़ा मिला बेसुध, मुंह से निकल रहा था खून और झाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नगर के तल्लीताल थाने में तैनात एक पुलिस जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह अपने बैरक के बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ा मिला और मुंह से खून व झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर सूचना पर मृतक जवान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चंपावत के पुनेठी गांव निवासी छतर राम (40) तल्लीताल थाने में तैनात था। बीती देर रात्रि उसके साथी पुलिस जवानों ने उसे बैरक के बाथरूम में बेसुध पड़ा देखा तो सहम गये, उन्होंने आनन-फानन में उसे बीडी पांडे चिकित्सालय गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक को मौत का कारण मान रहे है। लेकिन मृतक के मुंह से झाग और खून आने के कारण मामला संदिग्ध बना हुआ है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा। इधर सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गया हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440