पंचायत चुनावों की तैयारी शुरूः 13 जून से शुरू होगा आरक्षण प्रस्तावों का प्रकाशन, 19 जून तक पूरी होगी प्रक्रिया

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी दी है कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों के लिए पदों के आरक्षण और आवंटन को लेकर प्रक्रिया तय कर ली गई है। इस संबंध में तैयार किए गए आरक्षण प्रस्तावों को जिले के प्रमुख कार्यालयों में 13 जून से सार्वजनिक किया जाएगा।

ये प्रस्ताव ग्राम पंचायत, ब्लॉक ऑफिस, जिला पंचायत, तहसील, मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालयों के सूचना बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे, ताकि आम लोग उन्हें देख सकें और यदि कोई आपत्ति हो तो तय समय में दर्ज कर सकें।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैंः
-13 जूनः आरक्षण प्रस्तावों का अस्थायी प्रकाशन
-14 से 15 जूनः प्रस्तावों पर आपत्तियाँ दर्ज करने की समय-सीमा
-16-17 जूनः जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण
-18 जूनः अंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन
-19 जूनः अंतिम प्रस्ताव निदेशालय पंचायतीराज को भेजे जाएंगे

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

आपत्तियां कहाँ और कैसे दें?
यदि किसी व्यक्ति को इन प्रस्तावों पर आपत्ति हैकृचाहे पहले दी हो या न दी होकृतो वह लिखित में अपनी आपत्ति 14 और 15 जून को संबंधित खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी या जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकता है। निर्धारित तारीखों के बाद दी गई कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

आपत्तियों को अंतिम रूप से संकलित कर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निस्तारित किया जाएगा। केवल आवश्यकता होने पर ही मौखिक सुनवाई का अवसर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440