राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी छात्रों को सफलता का मंत्र, कहा- शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं

खबर शेयर करें

20वां दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग कर राष्ट्रपति ने मेडल विजेताओं को किया सम्मानित

समाचार सच, नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल का 20वां दीक्षांत समारोह इस बार इतिहास बन गया। क्योंकि भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु स्वयं इस मौके पर पहुँचीं। समारोह में राष्ट्रपति ने मेडल विजेताओं को सम्मानित किया और विद्यार्थियों को जीवन बदल देने वाले प्रेरक संदेश दिए।

राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि शिक्षा हमें केवल आत्मनिर्भर नहीं बनाती, बल्कि हमें विनम्र बनना और समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा का उपयोग वंचितों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें।
“यही सच्चा धर्म है, जो सच्चा सुख और संतोष देता है,” कृ राष्ट्रपति ने जोड़ा।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस! जिले में फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान तेज

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में है और सरकार युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोल रही है। उन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय की शिक्षा, शोध और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका की भी प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने छात्रों को याद दिलाया कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, और इस लक्ष्य की पूर्ति में युवा शक्ति की भूमिका सबसे अहम होगी।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि उपाधि का असली मूल्य तभी है जब इसे सेवा, सत्यनिष्ठा और संवेदना से जोड़ा जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और तकनीकी युग में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सच्चा आनंद नशे में नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति और समाज की सेवा में है। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करें, समय का मूल्य समझें और अपनी जड़ों से जुड़े रहें, क्योंकि “जो अपनी संस्कृति को पहचानता है, वही ऊँचाई छूता है।”

यह भी पढ़ें -   रामनगर में सनसनी! 20 दिन से लापता बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, परिवार में मचा कोहराम

इस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440