शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर जल्द होंगे पदोन्नति, शिक्षा मंत्री ने दिये निर्देश

खबर शेयर करें


समाचार देहरादून। उत्तराखण्ड में शिक्षा में विभाग में प्रवक्ताओं और प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर जल्द पदोन्नति होंगी। उक्त निर्देश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को दिए हैं। इस बावत शिक्षा मंत्री ने दूरभाष पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक से वार्ता भी की है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी बोले- भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से करेंगे जीत हासिल

उन्होंने बताया कि शिक्षकों की वरिष्ठता का मुद्दा सुलझ चुका है। लिहाजा एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग को जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्यों, उप प्राचार्यों व शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश भी दिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440