उत्तराखण्ड में शनिवार को फिर टूटा रिकार्ड, कोरोना के आये 1115 नए केस, 603 मरीज हुए ठीक, 14 संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में शनिवार को फिर रिकार्ड टूटा गया। राज्य में कोरोना के 1115 नए केस सामने वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 14 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 402 पहुंच गया है। जबकि 603 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 30336 पहुंच गया हैं। जिसमें से 20031 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 9781 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 1115 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 290, हरिद्वार से 269, उधमसिंह नगर से 180, नैनीताल से 110 नये मामले आये है। जबकि पिथौरागढ़ से 68, उत्तरकाशी से 51, टिहरी से 46, पौड़ी से 31, रुद्रप्रयाग से 25, बागेश्वर से 13, चमोली से 14, चम्पावत से 10, अल्मोड़ा से 8 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440