आर्मी के रिटायर्ड हवलदार की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आर्मी के रिटायर्ड हवलदार की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। परिजन धोखे में कीटनाशक खाना बता रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बच्ची नगर नंबर दो, कठघरिया निवासी 48 वर्षीय रतन सिंह आर्मी से रिटायर्ड हवलदार थे। बताया जाता है कि बीते दिवस उन्होंने घर के आंगन में ही लगाई गई साग-सब्जी में कीटनाशक का छिड़काव किया। इसके बाद देर शाम उनकी हालत बिगड़ गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार रिटायर्ड हवलदार की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। जबकि परिजन धोखे से कीटनाशक का सेवन करना बता रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में हुए 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440