खुलासा: चोरी के माल के साथ शातिर चोर पकड़ा, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। महानगर हल्द्वानी में हुई एक चोरी की घटना का खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि बीती 19 अप्रैल को धान मिल कॉलोनी निवासी कुसुम पत्नी सुनील कुमार साहू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ दिया है। चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 28500 रूपये की नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण व आधार कार्ड चोरी कर ले गये थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चोरों के बारे में जानकारी जुटाई। इसके आधार पर आरोपी मनोज कुमार पुत्र सूरज कश्यप निवासी ग्राम वार्ड नंबर 4 टनकपुर रोड जवाहर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गये चोर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा, कांस्टेबल अनिल टम्टा, हेमंत चन्याल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440