रुद्रप्रयाग पुलिस ने यूएसनगर की बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को उनके परिजनो से मिलवाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक अत्यन्त बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को उनके परिजनो से मिलवाया। रात्रि के समय केदारनाथ धाम से वापस आते हुए तकरीबन 80 वर्षीय वृद्ध महिला श्रद्धालु श्रीमती किरन देवी निवासी सहारनपुर जो कि वापसी में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। इतनी अधिक उम्र और रात्रि का समय ऊपर से केदारनाथ धाम का वापसी का मार्ग, वैसे ही सभी लोग थक हार कर चूर हो जाते हैं। खैर ये तो इतनी ज्यादा वृद्ध थी, कि इनकी हिम्मत को दाद देनी होगी ये अपनी यात्रा को सकुशल पूर्ण कर गयी थी। गौरीकुण्ड शटल पार्किंग में ड्यूटीरत उप निरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल (जनपद ऊधम सिंह नगर) को जब ये दिखी तो उनके द्वारा माता जी से कुशल क्षेम व इतनी रात में यहां पर होने का कारण पूछा तो ज्ञात हुआ कि ये तकरीबन दो घंटे की लम्बी अवधि से अपने परिजनों को ढूढ रही हैं। जो कि आधे रास्ते से उनसे आगे हो लिये थे, पर अब उनका ही पता नहीं चल पा रहा है। ऊपर से रात्रि के समय ने इनकी दिक्कतें बढ़ा दी थी। बृद्ध माता जी को सुरक्षित जगह पर बिठाकर चाय पानी का प्रबन्ध किया गया।

यह भी पढ़ें -   वैशाख मास में स्नान-दान, जाप और तप करने से सुख-समृद्धि व आशीर्वाद प्राप्त होता है

गौरीकुण्ड चौकी सहित कोतवाली सोनप्रयाग व बीच के खोया पाया केन्द्रों पर सूचना प्रसारित करायी गयी कि एक वृद्ध माता जो कि शटल पार्किंग में हैं, यदि इनके परिजन जहां कहीं पर हों तो शटल पार्किंग में आ जायें। इस बीच महिला से बात चीत में पता चला कि उनका तकरीबन 30-35 लोगों का समूह आया हुआ है, लगभग सभी लोग आगे पीछे हो लिये थे। पुलिस के स्तर से लगातार ढूंढखोज व सूचना का आदान प्रदान करने के उपरान्त भी इनके किसी भी परिचित या परिजन का कहीं भी पता नहीं चल पाया। तकरीबन पॉच घंटे की मशक्कत के बाद इनके साथ आये कुछ लोगों का पता चल पाया, जो कि अपने स्तर से भी इनको ढूंढ रहे थे। इनको आपस में मिलाकर यह महिला बिलखकर रोने लगी थी। सम्भवतः ये खुशी और क्रोध दोनों के सम्मिश्रण की अश्रुधारा थी। इन सबने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसजन का न केवल आभार प्रकट किया गया बल्कि ढेर सारा आशीष वचन देकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया। इन लोगों को गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग तक भिजवाने का प्रबन्ध भी पुलिस ने कराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440