रुद्रपुरः किच्छा रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड के पास 255 पौधे लगाए गए

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के पास नगर निगम ने 30 फीट चौड़े और 280 फीट लंबे क्षेत्र में फूलों और पेड़ों के 255 पौधे लगाए हैं। इस क्षेत्र में कैलेंडरा, चांदनी, एल्सटोनिया, कचनार, और रेड जैट्रॉफ जैसे पौधों का रोपण किया गया है। इन पौधों की खासियत यह है कि ये स्थायी प्रकृति के हैं और लंबे समय तक इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़ें -   ५ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस मौके पर पर्यावरणविद और पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि यह इलाका लंबे समय तक वाहनों की आवाजाही के कारण अत्यधिक प्रदूषित रहा है। जमीन में पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट पदार्थ धंसे हुए हैं, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। ऐसे में इस स्थान पर पौधारोपण और उनकी देखभाल एक बड़ी चुनौती है। नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर श्री पंत ने इस कार्य में योगदान देते हुए कहा कि यहां पौधे लगाकर एक सुंदर बगीचा बनाने का प्रयास है। चुनौतियों के बावजूद हमें विश्वास है कि यह स्थान भविष्य में हरियाली का प्रतीक बनेगा।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

पौधारोपण के इस अभियान में नगर निगम के आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, अधिशासी अधिकारी श्रीमती राजू नबीयाल, उद्यान विशेषज्ञ विनोद यादव और निगम के कर्मचारियों ने मिलकर योगदान दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440