रुद्रपुरः टांडा रोड पर कार और पिकअप की टक्कर के बाद लगी आग, पांच लोग घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा रोड पर आज सुबह एक कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इस घटना में कार सवार चार लोगों और पिकअप चालक को हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें -   एनआरआई महिला की 20 करोड़ की संपत्ति पर फर्जीवाड़ा, शेरखान गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, एक कार हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। टांडा रेंज के पास पहुंचने पर सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वाहनों से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में दोनों वाहनों में आग भड़क गई। घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पंतनगर अग्निशमन अधिकारी चंदन राम फायर यूनिट की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी टीम ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें -   नगर निकाय चुनावः कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 50 से अधिक नामों का ऐलान

सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे में सभी पांचों लोग सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वाहनों में लगी आग को समय रहते बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहन चालक सुरक्षित हैं और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440