समाचार सच, रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया और प्रदेश में विकास की रफ्तार को गति देने वाले कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस मौके पर कुल 1236.98 करोड़ रुपये की लागत से 20 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 105.86 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया।
प्रमुख योजनाएं जिनका शिलान्यास किया गयाः
-40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 42.66 करोड़ की लागत से 108 टाइप द्वितीय आवास
-31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 47.79 करोड़ की लागत से टाइप द्वितीय आवास
-पुलिस विभाग के विभिन्न अनावासीय (14.90 करोड़) एवं आवासीय (35.66 करोड़) भवन
-नए कानूनों के क्रियान्वयन हेतु 18.56 करोड़ की लागत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष
-गांधी पार्क रुद्रपुर के सौंदर्यकरण के लिए 5.55 करोड़
-नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में 42.77 करोड़ की लागत से सर्फेस पार्किंग
-चंपावत में मल्टीलेवल पार्किंग व कॉम्प्लेक्स के लिए 9.99 करोड़
-एसएएससीआई योजना के तहत 126 करोड़ से छात्रा आवास निर्माण
-पीएम-उषा योजना के तहत 45.68 करोड़ से कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्य
-टनकपुर में 171.54 करोड़ की पेयजल योजना और हल्द्वानी में 378.35 करोड़ की प्रशासनिक एवं टर्मिनल विकास योजना
-आयुष विभाग के तहत 71.57 करोड़ से होम्योपैथिक कॉलेज का निर्माण
लोकार्पण की गई योजनाएंः
-26.52 करोड़ से बने अनावासीय और 10.85 करोड़ से बने आवासीय भवन
-34.49 करोड़ की लागत से जिला कारागार, पिथौरागढ़
-चंपावत में 18 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक भवन
-टनकपुर में 16 करोड़ से बना राजकीय पॉलीटेक्निक भवन
इन्वेस्टर समिट एमओयू और ग्राउंडिंगः
-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए समझौता ज्ञापनों की ग्राउंडिंग में उत्तराखंड सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की।
-ऊर्जाः 1.03 लाख करोड़ के 157 एमओयू में से 40341 करोड़ की ग्राउंडिंग
-उद्योगः 78,448 करोड़ के 658 एमओयू में से 34086 करोड़ की ग्राउंडिंग
-आवासः 41,947 करोड़ के 125 एमओयू में से 10055 करोड़ की ग्राउंडिंग
-पर्यटनः 47,646 करोड़ के 437 एमओयू में से 8635 करोड़ की ग्राउंडिंग
-उच्च शिक्षाः 6675 करोड़ के 28 एमओयू में से 5116 करोड़ की ग्राउंडिंग
-अन्य क्षेत्रः 79,518 करोड़ के 374 एमओयू में से 3292 करोड़ की ग्राउंडिंग
केंद्रीय गृहमंत्री ने इन सभी योजनाओं और निवेश प्रयासों को उत्तराखंड के विकास के लिए मील का पत्थर बताया और राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की। सीएम धामी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440