समाचार सच, देहरादून। स्कूल वैन संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मुलाकात की। उन्होंने स्कूल वैन के खिलाफ चालान की कार्रवाई बंद करवाने की मांग की है। इसके साथ ही वैन के दस्तावेज बनाने के लिए छह महीने का समय देने की मांग की है। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि कोरोना संकट के कारण वैन का काम दो साल से ठप था। जिस कारण संचालक वैन के कागज रिन्यूवल नहीं करवा पाए। अब स्कूल खुलने पर काम शुरू हुआ। स्कूल वैन चलने लगी है, लेकिन परिवहन विभाग की टीम रोज चालान काट रही है। उन्होंने कहा कि वैन के कागत तैयार करने के लिए छह महीने का समय दिया जाए।
इस मौके पर गगन ढिंगरा, पवन पासवान, विपिन जोशी, हर्ष मेहंदीरत्ता, मुकेश कुमार, संजय राणा, रजनीश कश्यम, सुमित कश्यप, जतिन अरोरा, अभिषेक काला, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440