डिबाई में स्व. सुरेश प्रकाश गुप्ता के स्मृति में सांतवा नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न, आधुनिक मशीनों से हुई 70 लोगों के नेत्रों की जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, अलीगढ़/डिबाई (उत्तर प्रदेश)। भारत विकास परिषद शाखा सेवा डिबाई के तत्वावधान में चिकित्सा प्रभारी डॉ. नीरज वार्ष्णेय की ओर से अपने पिता स्व. सुरेश प्रकाश गुप्ता जी की स्मृति में सांतवा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रुक्मणी आई केयर सेंटर एंड चश्मालय स्टेट बैंक रोड़ डिबाई पर किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रांतीय महिला सहभागिता एंव बाल विकास प्रभारी (भा.वि.प.उ.प्र.) डॉ. जया बंसल और दानपुर ब्लॉक प्रमुख एंव सेवा शाखा डिबाई के संरक्षक आनंद प्रकाश लोधी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस शिविर में लगभग 70 लोगों की नेत्रों की जांच बाहर से आये भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक कम्प्यूटर और मशीनों द्वारा की गई। साथ ही चिकित्सकों ने लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों व उससे बचाव के बारे में भी बताया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि आनंद प्रकाश लोधी ने कहा कि संस्था द्वारा जो हर वर्ष शिविर लगाया जा रहा है वो सराहनीय पहल है। उनका कहना था कि क्षेत्र की संस्थाओं को भी इन कार्यों के लिये बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने परिषद के सेवा शाखा के सभी कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने की बात करते हुए भविष्य में भी परिषद के प्रत्येक कार्यक्रम में सहभागिता करने को कहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. जया बंसल ने डॉ. नीरज वार्ष्णेय के इस सेवा प्रकल्प की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से लोगों में नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
सेवा शाखा के चिकित्सा प्रभारी और शिविर के संयोजक डॉ. नीरज वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वो प्रत्येक वर्ष अपने स्व. पिताजी की स्मृति में ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहते हैं और निःशुल्क नजर के चश्मों का वितरण भी किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि उनका ये अभियान आगे भी इसी प्रकार से जारी रहेगा। इस अवसर पर डॉक्टर वार्ष्णेय की माताजी श्रीमती रुक्मणी देवी ने आगंतुक सभी अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया।
इस आयोजन में सेवा शाखा के अध्यक्ष कुमुद किशोर भारतीय, उपाध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र वार्ष्णेय, श्रीमती मंजू वार्ष्णेय, सचिव दीपक गुप्ता युवराज, मीडिया प्रभारी साजिद कुरैशी, कोषाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, मुख्य शाखा डिबाई की महिला संयोजिका श्रीमती इंदू सिंघल, रोहित सिंघल, जागेश सिंघल, सौरव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, अंशुल बजाज, अनिल गोयल, श्रीमती गोयल, गिरीश गुप्ता, राकेश कुमार, ललित कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440