उत्तराखण्ड में 3 हजार की रिश्वत मांगते हुए वरिष्ठ सहायक ARTO रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार/देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। कोटद्वार के एआरटीओ कार्यालय में गुरूवार को विजिलेंस टीम ने एक छापा मारा, जिसमें वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, महेंद्र सिंह पर तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में शादी का झांसा देकर दो किशोरियों को भगाया, दो युवक गिरफ्तार

मामले के विवरण के अनुसार, आरोपी ने एक ट्रक का चालान कर चालक से सात हजार रुपये की रिश्वत ली, जबकि केवल चार हजार रुपये की रसीद काटी। विजिलेंस टीम ने महेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी पूछताछ जारी है। इसके अलावा, टीम ने आरोपी के दफ्तर और आवास पर भी छापेमारी की।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के चलते यहां एक मकान ढहा, मलबे में दबी महिला

सूत्रों के मुताबिक, महेंद्र सिंह के खिलाफ लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके बाद आज टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440