

समाचार सच, हल्द्वानी। रामनवमी पर्व पर गरीब असहाय बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सार्थक प्रयास रुद्रपुर निवासी वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी शिवकुमार अग्रवाल ने किया है। गुरूवार को अग्रवाल दंपति ने अपनी टीम के साथ हल्द्वानी में बीपीएल शिक्षा प्रसास समिति में पहुंचे और गरीब व असहाय बच्चों के साथ धूमधाम से रामनवमी मनायी और बच्चों को उपहार में चाकलेट, बिस्कुट, टॉपिया व नमकीन के पैंकट आदि भेंट किये। इस दौरान अग्रवाल दंपति ने समिति परिसर में आयोजित रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तृति दी। तद्पश्चात समिति के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

इस मौके पर समाजसेवी शिवकुमार अग्रवाल ने अपने संबोंधन में बच्चों के कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जीवन में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं इसलिए अपनी टीम के साथ आज यहां पहुंचे हैं। शिव कुमार ने बताया कि बीपीएल समिति अपने रचनात्मक गतिविधियों के चलते हर गरीब व कमजोर विद्यार्थियों की मदद कर रहा है। संस्थान का यह कार्य स्वागत योग्य है हमने भी तय किया है कि समिति के इस मिशन पर सहयोगी बने। इस दौरान उन्होंने समिति को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए उपस्थित बच्चों को अपने अनुभव साझा किया और कई जानकारियां दी। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

समिति की अध्यक्षा व संचालिका श्रीमती पार्वती किरौला ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज सबसे ज्यादा जरूरत शिक्षा की है। निर्धन परिवार का प्रत्येक बच्चा शिक्षा से जुड़े यह हमारा प्रयास है। आज समिति के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराकर, खेल व कविताओं के माध्यम से शिक्षा के प्रति बच्चो की रुचि को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवकुमार अग्रवाल धर्मपत्नी हिमानी अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवसाई व समाजसेवी बृजभूषण गोयल, मनीषा डोभाल, हरिओम शर्मा, हेमन्त वर्मा, एडवोकेट जी एस किरौला सहित समिति उपाध्यक्षा सरिता अग्रवाल, महामंत्री दीप्ति खर्कवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी साह, सुश्री नीरू भल्ला, पिंकी भट्ट, खुशी भट्ट, सुमन आर्य आदि स्टाप व गणमान्य लोग मौजूद रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440