रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। नगर कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन भंडारी बाग फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर आज सोमवार को व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने के निशान मिले है। मृतक व्यक्ति की पत्नी ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौका मुआयना करने पर पाया कि शव के पास ही एक पेपर काटने का चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया मृत्यु चाकू से गर्दन पर आई चोट से होनी प्रतीत हुई है।

Ad Ad

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शंभू है, जिसकी उम्र करीब 39 साल है, जो बिहार के कुशीनगर का रहने वाला है. प्रथम दृष्यता ऐसे लगता है कि शंभू का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए है, जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 की मौत, 1 घायल

पुलिस के मुताबिक शंभू रेलवे स्टेशन के पास सिंघल मंडी में किराए के मकान पर रहता था, उसके चार बच्चे है और पत्नी निर्मला व एक बेटी देहरादून में रहे हैं, जबकि तीन बच्चे बिहार में रहते हैं। शंभू पुताई का काम करता था। रविवार शाम को किसी का फोन आने के बाद शंभू घर से चला गया। काफी देर बात भी जब शंभू ने घर नहीं आया तो उसकी पत्नी ने कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शंभू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब उसका पति पूरी रात घर नहीं आया तो उससे चिंता होने लगी। इसी बीच सुबह कुछ लोगों ने उसे बताया कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है, तो शंभू की पत्नी निर्मला भी वहीं चली गई। उसने देखा कि शव उसके पति का है। शंभू का गला काटा हुआ था और पास में ही चाकू पड़ा था। गला इतना गहरा कटा था कि आहार नली तक कट गई। बताया जा रहा है कि उसने आरोपित के साथ रेलवे ट्रैक के निकट शराब पीने के बाद चिकन व चावल खाए और उसके बाद आरोपी ने शंभू की हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया। इधर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440