शारदीय नवरात्रि 2023: नवरात्रि में इस बार इन तरीको से करें घर के मंदिर की सफाई

खबर शेयर करें

Shardiya Navratri 2023: This time during Navratri, clean the temple of your house in these ways.

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू त्यौहारों का मौसम एक बार फिर से शुरु होने वाली है, नवरात्रि आने में महज कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में हर घर में साफ-सफाई चल रही होगी ताकि मां के आगमन में कोई कमी ना रह जाए। वहीं कुछ दिनों के बाद दिवाली है जिसमें जमकर लोग सफाई करते हैं। ऐसे में मंदिर की सफाई भी बहुत जरुरी है क्योंकि पूजा उसी में होती है और हर भगवान वहीं विराजमान होते हैं।

घर की सफाई के साथ पूजा घर की सफाई भी बेहद जरुरी है, घर के मंदिर की साफ-सफाई भी अच्छी तरह से की जाए. दरअसल मंदिर की सफाई हर दिन अच्छे से नहीं हो पाती है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप किन तरीको से अपने मंदिर की सफाई करें ताकि उनकी चमक वापस आ जाए और उनकी डीप क्लीनिंग भी हो जाए।

मंदिर को खाली करें
सबसे पहले आपको मंदिर में रखें सारे भगवान जी की तस्वीरों और मूर्तियों को उस स्थान से हटाना होगा और किसी साफ और सुरक्षित जहर पर रख दें ताकि उनके टूटने और गंदा होने का ड़र ना हो। इसके बाद आप मंदिर की सफाई शुरु कर दें। अगर आपके पास मंदिर लकड़ी का बना है तो ऐसे में ऑलिव ऑयल औऱ नींबू के रस से एक मिश्रण तैया करें और उससे अपने मंदिर की सफाई करें। वहीं अघर वो संगमरमर के पत्थर का बना हुआ है तो आपको पानी में सोडा मिला कर उसके मिश्रण से सफाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग सब्जी विक्रेता, मौत

मंदिर के बर्तनों की सफाई
मंदिर में कई सारे बर्तन होते हैं जैसे की आरती की थाली,जल चढ़ाने के लिए लोटा, घंटी आदि। ऐसे में वो सब हर दिन वो डीप क्लीनिंग से साफ नहीं हो पाते हैं, ऐसे में आपके पास मौका है उनको अच्छे से साफ करने का। आप मंदिर में रखे पीतल और तांबे के बर्तनों को सबसे पहले गर्म पाने में 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दें, इसके बाद नींबू और नमक लगाएं आपको फर्क खुद समझ में आएगा।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में दादा-दादी दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

कपड़े की सफाई
मंदिर में जिस कपड़े पर भगवान विराजमान हैं या फरि मंदिर के पट पर जो कपड़ा लगा है उसपर कई बार घी या बाकि चीजे लग जाती हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप नींबू औऱ सिरके की मदद से उन कपड़ो को साफ करें। इसके लिए गरम पानी में सिरका और नींबू का रस मिलाएं और 30 मिनट के लिए कपड़े को इस पानी में छोड़ दें और फिर रगड़ कर साफ कर लें।

तस्वीरों और मूर्तियों की सफाई
मंदिर की सफाई के साथ भगवान की तस्वीरों और मूर्तियों की सफाई पर भी ध्यान देना जरुरी है। ऐसे में आप उनकी सफाई के लिए गंगा जल में नींबू का रस लें और नींबू के ही छिलके से तस्वीरों और मूर्तियों के साफ करें। यदि कोई तस्वीर और मूर्ति ऐसी है, जिस पर पानी का प्रयोग नहीं किया जा सकता है तो उसे साफ सूखे कपड़े से पोछें

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440