शारदीय नवरात्रि 2024: नवरात्रि के शुरुआत में ही करें ये काम, प्रसन्न हो जाएंगी माता रानी, घर से हमेशा के लिए दूर कर देंगी दरिद्रता

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। शारदीय नवरात्रि सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। ये नवरात्रि पितृ पक्ष के समापन के बाद सर्व पितृ अमावस्या यानी अश्विन अमावस्या के खत्म होने के अगले दिन से शुरू हो जाते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर दिन शनिवार से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन होता है। इन दिनों मां को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत, पूजन के साथ-साथ तमाम उपाय करते हैं। इसमें पौधों से जुड़े उपाय भी कारगर माने जाते हैं। इसके लिए नवरात्रि शुरू होने से पहले माता रानी की पूजा के लिए घर में कुछ पौधों को लगा सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर कब माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए कौन से पौधे लगाना चाहिए?

यह भी पढ़ें -   यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें

नवरात्रि के पहले दिन इन पौधों को लगाने से प्रसन्न होंगी माता रानी

तुलसी
ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, हिन्दू धर्म में तुलसी के बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. यदि आपके घर में अब तक तुलसी का पौधा नहीं है तो नवरात्रि से पहले लगा लें। ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होती है। साथ ही भक्तों की मुरादें भी पूरी हो सकती हैं।

हरसिंगार
हरसिंगार का पौधा बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए यदि इस पौधे को नवरात्रि के शुरू में लगाया जाए तो घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा, नवरात्रि में माता रानी को हरसिंगार के फूल और माला भी चढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   उठो चमको और गौरवान्वित रहो की प्रेरणा दे रहा है विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

शंखपुष्पी
शंखपुष्पी के पौधे से निकलने वाली ऊर्जा घर की नेगेटिविटी को दूर करती है। साथ ही इस सफेद और बैगनी रंग के फूलों को आप नवरात्रि में पूजा के दौरान मा दुर्गे के चरणों में अर्पित करें। इसे भी आप नवरात्रि के दौरान लगा सकते हैं।

केला
नवरात्रि के दौरान आप केले का पौधा लगाकर इसकी पूजा कर सकते हैं ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में लगाने से सुख एवं समृद्धि आती है। कहते हैं ये पौधा श्री हरी का मनपसंद होने की वजह से माता रानी को भी बेहद पसंद है। (उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री)

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440