शारदीय नवरात्रि 2025: माता रानी की सवारी से जुड़े संकेत व घटस्थापना का शुभ मुहूर्त व नवरात्रि की तिथियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से प्रारंभ होंगे और समापन 1 अक्टूबर को होगा। चतुर्थी तिथि में वृद्धि के कारण नवरात्रि नौ की बजाए 10 दिन के होंगे। नवरात्रि में हर बार मां दुर्गा अलग-अलग सवारी से पृथ्वी लोक पर आगमन व प्रस्थान करती हैं। इस शारदीय नवरात्रि मां भगवती हाथी यानी गज पर सवार होकर आएंगी। जानें माता रानी की सवारी से जुड़े संकेत व घटस्थापना का शुभ मुहूर्त व नवरात्रि की तिथियां।

माता रानी का गज पर होगा आगमन
मां दुर्गा इस बार हाथी (गज) पर सवार होकर आएंगी और मनुष्य के कंधे पर प्रस्थान करेंगी। इस बार का नवरात्रि पर्व देश व दुनिया के लिए अच्छा रहने वाला है। मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि जब माता रानी हाथी की सवारी से आती हैं तो, देश में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। यह खुशहाली व उन्नति का संकेत भी माना गया है।

यह भी पढ़ें -   परिवर्तिनी एकादशी 3 सितम्बर को इस दिन करें ये आसान उपाय, मिलती है भगवान विष्णु की कृपा

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2025
शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होते हैं। इस बार प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को देर रात 01 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ होगी और 23 सितंबर को देर रात 02 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06.09 से सुबह 08.06 बजे तक रहेगा। इसके बाद घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। घटस्थापना की कुल अवधि 49 मिनट की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें -   हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के संकट दूर होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है

शारदीय नवरात्रि तिथियां-
22 सितंबर: प्रतिपदा तिथि
23 सितंबर: द्वितीय तिथि
24 सितंबर: तृतीया तिथि
25 सितंबर: चतुर्थी तिथि
26 सितंबर: चतुर्थी तिथि
27 सितंबर: पंचमी तिथि
28 सितंबर: षष्ठी तिथि
29 सितंबर: सप्तमी तिथि
30 सितंबर: अष्टमी तिथि
01 अक्टूबर: नवमी तिथि
02 अक्टूबर: दशहरा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440