समाचार सच, हल्द्वानी (अध्यात्म डेस्क)। रक्षाबंधन राखी का त्यौहार रविवार, 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। आपकों बता दें कि प्रत्येक साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। सावन के आखिरी दिन राखी पर सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। बदले में भाई भी अपनी बहन को तोहफे देते हैं और आजीवन उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
भाई-बहन के इस पर्व में घर-परिवार में दूर-दूर से लोग आते हैं। घरों में रौनक बढ़ जाती है, अच्छे-अच्छे पकवान और मिठाइयों की खुशबू लुभाती है। लेकिन इस कोरोना काल में यात्रा करने से लोग बच रहे हैं। ऐसे में आप कुछ खूबसूरत संदेश के जरिये अपने भाई और बहन से अपना प्यार जता सकते हैं।
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।
होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं..
हर परेशानी में साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
वो राखी पर तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम में डूबी उंगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बांध के धागा कलाई पर अपने प्यार को जताना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440