शीतल शर्मा मिस व कोमल थापा मिसेज कुमाऊं बनी

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता पंखुड़ियॉ-2023 (सीजन-13) सम्पन्न

समाचार सच, हल्दूचौड/लालकुआं। आदर्श प्राथमिक पाठशाला हल्दूचौड़ में सोमवार को पंखुड़ियॉ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता पंखुड़ियॉ-2023(सीजन-13) में दूसरे दिन देर शाम तक चले मिस एण्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता में शीतल शर्मा ने जीता मिस कुमाऊ का ताज, जबकि प्रथम रनर अप-रवनीत कौर व द्धितीय रनर अप-जीतिका कौर बनी। वहीं मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता में कोमल थापा ने जीता मिसेज कुमाऊ का ताज, जबकि प्रथम रनर अप-ममता बिष्ट व द्धितीय रनर अप-मीना थापा बनी। Pankhuriyya-2023 (Season-13)

यह भी पढ़ें -   अनियंत्रित होकर बस पुलिस चौकी में घुसी, कांस्टेबल मलवे में दबा

इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र का सांस्कृतिक व सामाजिक विकास होता है, और समाज में जागरूकता आती है, तथा बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।

कार्यक्रम के दौरान पंखुड़ियाँ सदस्य पवन पाठक को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड से नवाजा गया। यहां कुमाऊनी कॉमेडियन गणेश भट्ट ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया। कार्यक्रम में किड्स रैम्प वॉक व मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। निर्णायक-शीतल राघवन बिष्ट व इंजा मुश्रिफ थी।

यह भी पढ़ें -   ऋषिकेश में अज्ञात कारणों चलते युवक ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच

कार्यक्रम की अध्यक्षता-ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने की, जबकि संचालन-रिम्पी बिष्ट, आलिया सिद्दकी व नेहा बिष्ट ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, विक्की योगी, प्रमोद बमेटा, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, कॉस्तुभ चन्दौला, योगेश बुधलाकोटी, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, सोनी मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी, दीपांशु जोशी, हरीश भाकुनी, गंगा राणा, ललित मोहन तिवारी, पुष्पेंद्र चंचल, मोनिका सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440