स्मार्ट पुलिस सेल्फ बैलेसिंग इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर से पैदल मार्गों पर करेगी पेट्रोलिंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी में स्मार्ट पुलिस अब सेल्फ बैलेसिंग इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर से गश्त करती नजर आए। पुलिस में दो स्कूटर दस्ते में शामिल किए गए है। डीजपी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। दस्ते में अभी दो स्कूटर शामिल किए गए हैं। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 20 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इन वाहनों के जरिए पैदल मार्ग पर पेट्रोलिंग की जाएगी जिससे अपराधिक गतिविधियों और महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड एक पर्यटन प्रदेश है। इन वाहनों की उपयोगिता को देखते हुए अन्य स्थानों के लिए भी और वाहन खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान में 100 से अधिक हाईवे पेट्रोल/सिटी पेट्रोलिंग के लिए स्मार्ट गाड़ियों हर जिले के थाना क्षेत्रों में संचालित की जा रही हैं। डीजीपी ने बताया कि ई-बीट सिस्टम के तहत बीट पुलिसिंग को स्मार्ट बनया जा रहा है। स्वान चीता पुलिस को प्रशिक्षण देकर शार्ट वैपन्स तथा स्मार्ट वर्दी दी गयी है। स्वान कंट्रोल रूम की अलग से स्थापना की गई है। एसटीएफ को आधुनिक साफ्टवेयर/उपकरणों के माध्यम से स्मार्ट बनाया गया है। उत्तराखण्ड एसटीएफ बेहतर कार्य कर रही है। आपदा और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए हर जिले में स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रुम बनवाये जा रहे है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440