37 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पंतनगर में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर/पंतनगर। कुमांऊ मण्डल में उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से लगभग 37 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसे वह एक लग्जरी कार में तस्करी कर रहा था।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 नवंबर, मंगलवार की देर शाम को पंतनगर थाना पुलिस और एसटीएफ की एनएनटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम ने मदकोटा महादेव मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम की नजर एक संदिग्ध लग्जरी कार पर पड़ी, जिसे रोककर तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

तलाशी के दौरान कार से 37 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल के रूप में हुई, जो ट्राजिट कैम्प, ऊधम सिंह नगर का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लेकर आया था। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
तस्करी के इस मामले में आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440