समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले आरोपी मोहम्मद दानिश उर्फ पिंडारी (29) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह तस्कर मेडिकल जमानत पर छूटने के बाद दोबारा नशे की तस्करी में लिप्त हो गया था।


पुलिस टीम ने 22 फरवरी 2025 को गौलपुल के पास एक यात्री शेड से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दानिश ने कबूला कि वह नशीले इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी निवासी शादाब उर्फ रेहान से लाता था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 37 नशीले इंजेक्शन, 3 सिरिंज, एक मोबाइल फोन, 800 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि युवाओं को इस घातक लत से बचाया जा सके।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440