मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को भी रहेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा
समाचार सच, देहरादून। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को भी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना हो सकती हैं। अधिक ऊंचाई वाले अधिकांश क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं। वहीं, निचले और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने व ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के दो हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। निचले पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बर्फ गिर सकती है। वहीं, निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
देहरादून में शुक्रवार को तड़के से ही बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। यहां तापमान में खासी गिरावट आई है। मुनस्यारी में एक बार पुनः बर्फबारी के चलते थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है। सभी वाहन मुनस्यारी-जौलजीबी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, रुद्रपुर, जसपुर, लोहाघाट, गरुड़ और पंतनगर में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। काशीपुर में हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। डीडीहाट में रातभर बारिश हुई। शुक्रवार की सुबह यहां बादल छाए रहे। रामनगर में रात भर बारिश हुई। आज सुबह यहां बादल छाए रहे। वहीं नैनीताल के ऊपरी इलाके में हिमपात हुआ है। यहां करीब दो इंच तक बर्फ पड़ी है। कौसानी, ग्वालदम, मुक्तेश्वर, धानाचूली, पहाड़पानी में भी बर्फबारी हुई है।टिहरी जिले में बादल छाए हैं। हल्की बारिश से यहां तापमान में गिरावट आई है। चमोली जिले में बृहस्पतिवार रात को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। यमुनोत्री घाटी में बर्फबारी बारिश के कारण हाईवे राडी टॉप, हनुमानचट्टी से आगे बंद पड़ा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से ऊपर बर्फबारी के कारण बंद है। उत्तरकाशी जिले में डुण्डा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी में हल्की बारिश हो रही है। यहां हर्षिल, गंगोत्री धाम, जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम, राडी टॉप, चौरंगी में बर्फबारी हो रही है।घनसाली क्षेत्र में रात से रिमझिम बारिश जारी है। हरिद्वार में रिमझिम बारिश जारी है। यहां भी सर्दी बढ़ गई है। ऋषिकेश में बादल छाए हैं। यहां बारिश के आसार हैं। श्रीनगर में बारिश जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में बीती रात से बारिश हो रही है। जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440