समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी ने तीसरी शादी की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना पति ही हटवा दिया। पथरी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना और उसके प्रेमी सलेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप (48 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को किशनपुर गांव के एक आम के बगीचे में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 14 जुलाई को आम के बाग में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव की पहचान अंबुवाला निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई। मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
मोबाइल कॉल डिटेल और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस को शक मृतक की पत्नी रीना पर हुआ। पूछताछ में रीना टूट गई और उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। रीना ने पहले अपने बीमार पति की मौत के बाद प्रदीप से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उसका गांव के ही सलेक से प्रेम संबंध हो गया था। घटना के बाद से सलेक फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद हुआ।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, अशोक सिरसवाल, रोहित कुमार, सुशील कुमार, मुकेश चौहान, अजीत तोमर, नारायण राणा, अनिल सिंह और सीआईयू शाखा हरिद्वार के वसीम शामिल रहे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440