तेज रफ्तार स्कूटी ने वृद्धाश्रम संचालिका को मारी जोरदार टक्कर! गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार पुलिस ने शुरू की तलाश

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। शहर के नैनीताल मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम की संचालिका कनक चंद सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

हादसे में कनक चंद गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर लगते ही संचालिका सड़क पर गिर पड़ीं।

यह भी पढ़ें -   विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान करंट से झुलसा, अस्पताल में भर्ती, पनेरू ने की कार्रवाई व मुआवज़े की मांग

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सफेद रंग की स्कूटी घटनास्थल के पास दिखाई दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान जल्द कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   कांग्रेस पर सीएम धामी का प्रहार—लैंड जिहाद व यूसीसी को लेकर विपक्ष की मंशा पर उठाए सवाल

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य मार्गों पर यातायात नियंत्रण और रफ्तार पर निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440