एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 नय्यर काजमी ने मांगे अब्दुल मतीन सिद्दीकी के लिये वोट, कहा- कांग्रेस व भाजपा ने लोगों को किया उजाड़ने का कार्य

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही हल्द्वानी सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। क्षेत्र के जगह-जगह वह कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। गुरूवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 नय्यर काजमी ने एक विशाल जनसभा को सम्बोंधित कर जनता से अब्दुल मतीन सिद्दीकी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यहां मलिक के बगीचे और ताज मैरिज हाल में आयोजित जनसभा को सम्बोंधित करते हुए एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष डॉ काजमी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बारी-बारी भाजपा व कांग्रेस को सत्ता सौंपकर उनके कार्यकाल को देख चुकी है। इन सरकारों ने जनता के हितों की अनदेखी करने का ही काम किया है। चुनाव के दौरान यहां के लोगों से तमाम वायदे तो किये गये, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें दरकिनार कर दिया गया। जिसके चलते आज यहां के लोग उजड़ने के कगार पर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी महानगर में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत, शोभायात्रा के साथ शहर हुआ गोल्ज्यूमय

एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव जीतने पर बनभूलपुरा, इन्द्रानगर को मालिकाना हक दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि किसी भी व्यक्ति को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए 14 फरवरी को अपने चुनाव निशान पतंग के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जनसभा को सितारगंज के शादाब रज़ा साहब, फईम रज़ा साहब, जावेद सिद्दिकी, अरशद अयूब सहित आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और मतीन सिद्दीकी के लिए वोट की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440