हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव तथा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में पुलिस के सख्त निर्देश, यह होंगे नियम, दो मिनट में पढ़े पूरी खबर…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में 19 सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश महोत्सव में सुरक्षा के मद्दे नजर नैनीताल पुलिस गंभीर नजर आ रही है। पुलिस ने इस बार श्री गणेश महोत्सव और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में सख्त निर्देश जारी किये है। इसको लेकर बीते मंगलवार को यहां एसएसपी पंकज भट्ट ने महोत्सव आयोजकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन सम्पन्न कराने में प्रत्येक दशा में दिये निर्देशों का पालन करना होगा। इस दौरान आयोजकों के साथ सर्व सहमति से उक्त गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श एवं सहमति बनी। (नीचे पढ़िए….)

    यह होंगे नियम:
    1.किसी भी जुलूस में मोटर साइकिल का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
    2.जुलूस में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा नशे का सेवन नहीं किया जायेगा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी आयोजन कर्ता की होगी।
    3.मूर्ति विसर्जन जुलूस में अनावश्यक वाहन नहीं होंगे।
    4.बरेली रोड से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) तिकोनिया तक ही रहेंगे।
    5.मुखानी से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) पनचक्की तक ही रहेगे।
    6.नवाबी रोड़ से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) कुल्यालपुरा चौराहा तक ही रहेंगे।
    7.आवास विकास/बैलाजली लॉज से श्री गणेश मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) कॉलटेक्स तक ही रहेंगे ।
    8.डीजे वाहनों को चिन्हित किये गये स्थानों पर छोडकर मूर्ति विसर्जन वाहन शीलता घाट से पहले रोककर मात्र एक वाहन जिसमें मूर्ति रखें वाहन शीतला घाट तक जायेंगे।
    9.घाट में मात्र मूर्ति विसर्जन किया जायेगा एवं स्नान नहीं कि किया जायेगा।
    10.जुलूस में यातायात संचालन के लिए आयोजन कर्ता स्वंय वोलेटियर्स स्वयं सेवी नियुक्त करेंगे।

    यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, भू-कानून और अन्य मांगों के लिए दिया ज्ञापन

    उक्त गोष्ठी में अपराध एवं यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी, कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र चौधरी, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक सहित समस्त चौकी प्रभारी व आयोजन कर्ता गोष्ठी में मौजूद रहें।

    सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

    👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

    👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

    👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

    हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440