संस्कृत सप्ताह पर श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली शोभायात्रा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड हल्द्वानी में छात्रों द्वारा संस्कृत शोभा यात्रा निकाली गई। इस आयोजित कार्यक्रम में संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया।

Ad Ad

छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकोच्चारण व सम्भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा0 कृष्ण चन्द्र जोशी व आचार्य दिनेश चन्द्र तिवारी द्वारा वेद भाषा संस्कृत भाषा विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही प्राचार्य डॉ नवीन चन्द्र जोशी ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में छात्रों के योगदान विषय पर संस्कृत में विस्तृत व्याख्यान दिया। प्राचार्य डॉ जोशी ने बताया कि संस्कृत सप्ताह में प्रति दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।कल रक्षाबंधन पर्व पर श्रावणी उपाकर्म रक्षा बन्धन व विश्व संस्कृत दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में योगेश पाण्डेय, तनुज गोपाल, गणेश तिवारी, मानस आदि छात्रों व आचार्य राकेश पंत, डा राकेश गुणवन्त कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन डा कैलाश चंद्र सनवाल ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440