समाचार सच, हल्द्वानी। शहर के सेंट थेरेसा विद्यालय में शनिवार को अभिन्नदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दसवीं व बारहवी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।
अभिन्नदन समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह व विशिष्ठ अतिथि विद्यालय के प्रबंधक फादर डेरिक पिंटों ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है जो गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तय करें। इस दौरान अतिथियों ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 90 और 90 प्रतिशत से उत्तम स्थान और विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुये उन्हे आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर अभिभावकगण, अध्यापकगण और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440