डोईवाला शुगर मिल में गन्ना मंत्री का औचक निरीक्षण, सुनी किसानों व कर्मियों की समस्यायें

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डोईवाला शुगर मिल का औचक निरीक्षण करते हुए मिल की स्थिति का जायजा लिया। अचानक मिल में पहुंचे गन्ना मंत्री सौरव बहुगुणा ने मिल की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और साथ ही गन्ना किसानों और मिल के कर्मचारियों से मुलाकात भी की। इस अवसर पर सहकारी किसान समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को मिल में आ रही तमाम तरह की परेशानियों को बताते हुए उनके निराकरण की मांग की, साथ ही गन्ने के भुगतान को लेकर भी किसानों ने अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि किसान बड़ी मेहनत के साथ गन्ना उगाकर चीनी मिल को दे रहा है लेकिन मिल प्रशासन समय से किसानों का भुगतान नहीं कर पा रहा है इसके अलावा किसानों ने तमाम समस्याओं को मंत्री के सामने रखते हुए उनके निराकरण की मांग की।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घमौरियों से परेशान हैं और इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें

इस अवसर पर गन्ना मंत्री के सामने डोईवाला शुगर मिल स्थाई जीएम की नियुक्ति की मांग को लेकर भी एक ज्ञापन सौंपा। गन्ना मंत्री सौरभ ने कहा कि मिल को घाटे से उबारने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। तो वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर भी हम सब मिलकर प्रयास करेंगे की मिल को फिर से घाटे से उबार कर इसे लाभ में लाया जाए। इसके अलावा डोईवाला शुगर मिल में बहुत जल्दी स्थाई जीएम नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर कोशिश करेंगे कि बहुत जल्दी मिल में नियुक्ति की जाए इसके अलावा किसान और मिल कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास करने का आश्वासन गन्ना मंत्री ने दिया।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया हल्द्वानी में रोड शो, कहा-आम जनता पीएम मोदी के विकास की गारंटी के साथ

इस दौरान डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला, चीफ इंजीनियर राकेश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा, विशाल छेत्री, मनोज नौटियाल, मोहित उनियाल, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, सुरेंद्र खालसा, सुरेंद्र राणा, कमल अरोड़ा, प्रदीप कुमार, सुमित लोधी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440