
समाचार सच, देहरादून। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून पर राजस्थान के जालोर जनपद के ग्राम सुराणा मे अनुसूचित जाति के निर्दाेष 8 वर्षीय बालक इंदर कुमार मेघवाल की पानी के मटके से हाथ लगाने एवं पानी पीने के कारण शिक्षक द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन कर देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एमआर जोशी के माध्यम से भेजते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के उपरांत भी इस प्रकार की घटना होना निंदनीय है। इस घटना से पूरे देश के अनुसूचित समाज में आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है। राजस्थान में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होने से दलित समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है। राजस्थान सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में अभी तक विफल रही है। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने में भी प्रदेश सरकार ने भेदभाव किया है। अन्य मामलों में अभी 5000000 रुपये मुआवजा दिया गया तथा नौकरी भी दी गई किंतु अनुसूचित जाति के इंदर कुमार मेघवाल के पीड़ित परिवार को और रु 50 लाख और नौकरी अभी तक नहीं दी गई। मोर्चा मांग करता है कि राजस्थान की प्रदेश सरकार मे अनुसूचित समाज के साथ अत्याचार एवं उत्पीड़न के मामलों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए तथा पीड़ित परिवार को रु 50 लाख मुआवजा तथा परिजनों को एक नौकरी तत्काल दी जाए तथा दोषी शिक्षक को फांसी की सजा दी जाए। मोर्चा ने यह भी मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति राजस्थान एवं संपूर्ण देश में रोकी जाए। देश जब आजादी का 75 वा अमृत उत्सव मना रहा है देश विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है ऐसे में जातीय आधार पर उत्पीड़न की घटना होना शर्मनाक है। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा अनुसूचित जाति के लोगों पर होने वाले अत्याचार एवं उत्पीड़न की घटनाओं की घोर निंदा करता है तथा जाति आधार पर किए जाने वाले उत्पीड़न के मामलों को सरकारों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। साथ ही समाज में सामाजिक समरसता सौहार्द्र कायम रहना चाहिए।





ज्ञापन देने वालों में भगवत प्रसाद मकवाना राष्ट्रीय अध्यक्ष मोर्चा एवं पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोजन सरकार, राजेंद्र केसला प्रदेश अध्यक्ष, मदन बाल्मीकि, प्रदेश प्रमुख महामंत्री राजेश राजोरिया, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश वाल्मीकि, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राजौरी, प्रदेश महामंत्री विनोद घाघट प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सोनू गहलोत मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440