हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से टैंपो चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बीती देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में 38 वर्षीय टैंपों चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अंबेडकर नगर निवासी मोंटी के रूप में हुई है, जो ऑटो चालक था।

रविवार देर रात मोंटी मंगल पड़ाव स्थित ऑटो स्टैंड से अपने घर लौट रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल मोंटी को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचित किया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान मोंटी ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल और बाठला अस्पताल ने शुरू की जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं

अस्पताल प्रशासन ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद मोंटी का शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -   भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनसंपर्क तेज किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

हाल ही में नैनीताल और अल्मोड़ा क्षेत्र में भी बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिसमें कई लोगों की जान गई। लगातार हो रहे इन हादसों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440