रुद्रपुर कॉलेज में नामांकन के दौरान फायरिंग, छात्र संघ चुनाव में बढ़ा तनाव

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में छात्र संघ चुनाव को लेकर हिंसक घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज का है, जहां नामांकन प्रक्रिया के दौरान दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और इस दौरान एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया।

गोली चलने की आवाज सुनते ही कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई। छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लेकर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

फायरिंग की इस घटना के बाद कॉलेज और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाएगी।

इससे पहले भी रुद्रपुर के बगवाड़ा इलाके में छात्र संघ चुनाव से जुड़े विवाद में गोली चल चुकी है, जिसमें एक युवक घायल हुआ था। उस मामले में पुलिस ने तत्काल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

उधमसिंहनगर की एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने कहा कि घटना की जांच जारी है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से छात्र समुदाय के साथ-साथ आम लोग भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और कॉलेजों में भय का माहौल बना हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440