समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार संभालते ही बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब जिले में “चौपाल से समाधान” होगा।
डीएम रयाल ने राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांव-गांव चौपाल लगाकर विरासत नामांतरण के लंबित मामलों का निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी गैर-विवादित प्रकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे सभी मामलों को 30 दिनों के भीतर निपटाना अनिवार्य होगा।
डीएम ने स्पष्ट किया कि जहां विवाद मिले, वहां त्वरित जांच कर मामला तहसील स्तर पर भेजा जाए। उन्होंने सभी तहसीलों को 20 दिनों के भीतर चौपालें आयोजित कर जनता को प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440