समाचार सच, लक्सर (हरिद्वार)। लक्सर क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव लक्सर में निर्माणाधीन न्यायालय भवन के पास, जंगल जाने वाली सड़क किनारे एक ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।


पुलिस जांच में मृतका की पहचान लक्सर निवासी लगभग 50 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। महिला विधवा थी और उसके चार बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि वह पैसों के लेनदेन का भी काम करती थी। शव के गले पर संदिग्ध निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भगवानपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति पर महिला के करीब एक लाख रुपये उधार थे। शनिवार शाम महिला को आखिरी बार उसी व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देखा गया था। अगले दिन सुबह उसका शव मिला, जबकि वह व्यक्ति भी लापता है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल, रुड़की भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440