नैनीताल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, रात के सन्नाटे में हुआ रहस्यमयी हादसा!

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नैनीताल जिले के भूमियाधार क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक 40 वर्षीय ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शिव मंदिर के पास पगडंडी में जब स्थानीय लोगों ने अनूप कुमार उर्फ ‘जोगा’ का शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Ad Ad

सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक को किसी बाइक से टक्कर लगी हो सकती है या फिर वह खुद बाइक से गिरा होगा। मौके पर खून के निशान और बाइक के रगड़ के चिन्ह भी मिले हैं, जो हादसे की पुष्टि करते हैं।
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सभी के चेहरे पर एक ही सवाल था। आखिर रात में ऐसा क्या हुआ?

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी के सितारों ने जेईई मेन्स 2025 में रचा स्वर्णिम इतिहास!

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया गया कि यह हादसा रात को हुआ और खून बहने से सुबह तक अनूप की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   चारधाम यात्रा से पहले सक्रिय हुए सीएम धामी, हर मोर्चे पर सख्त एक्शन प्लान तैयार!

फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि यह केवल एक हादसा था या इसके पीछे कोई और कहानी छुपी है।
जांच टीम में एसआई सतीश उपाध्याय और कई कांस्टेबल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस हर पहलु से मामले की छानबीन कर रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440