मोटाहल्दू कोविड केयर सेंटर में मिला मिर्गी रोगी का शव, कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद किया गया था यहां भर्ती

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/मोटाहल्दू (रिम्पी बिष्ट)। कोविड केयर सेंटर मोटाहल्दू में सोमवार की देर सायं यहां मिर्गी रोगी का शव मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद उसे सोमवार की दोपहर हीं एसटीएच से यहां लाया गया था। उक्त शव मिलने से परिसर में हंगामा हो गया है। मृतक के परिजन कोविड केयर सेंटर में हंगामा कर रहे हैं।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़कपुर निवासी कमल सिंह बसेड़ा को शनिवार को मिर्गी का दौरा पड़ने की शिकायत पर एसटीएच में भर्ती कराया गया था। जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने के बाद वह संक्रमित पाया गया। सोमवार को दोपहर बाद उसकी हालत में कुछ सुधार होने पर उसे सुशीला तिवारी से मोटाहल्दू कोविड सेंटर रेफर किया गया। देर शाम के समय जब उसके परिजन उसे मिर्गी की दवा देने के लिए पहुंचे तो उन्हें हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि उनकी मौत हो चुकी है। उसका शव सीढ़ी के नीचे पड़ा मिला था। इस पर परिजन भड़क गए। उन्होंने केयर सेंटर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच शव को लेने के लिए एंबुलैंस पहुंची लेकिन फिलहाल परिजन शव को एंबुलैंस में नहीं रखने दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440