


समाचार सच, रामनगर। पुलिस ने दुकान का ताला तोड़ सामान ले जाने वाले अभियुक्त को मय सामान के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि बीती रात्रि पीड़ित शिवम पुत्र श्याम सिंह निवासी पीपलसाना पीरुमदारा थाना रामनगर द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप बताया कि उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंप्यूटर में लगने वाला यूपीएस व अन्य उपकरण चोरी कर लिये गए है। तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एसआई राजेश जोशी के सुपुर्द की गई। विवेचक द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुए 24 घंटे के अन्दर ही उक्त चोरी में संलिप्त अभियुक्त राम सिंह उर्फ बिट्टन पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम ललितपुर पीरुमदारा रामनगर को चोरी किए गए यूपीएस व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राम सिंह उर्फ बिट्टन चोरी किए हुए सामान को बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम कां0 प्रयाग कुमार, मेघा चंद शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440