अतिक्रमण की जद में आ रही हल्द्वानी मंडी चौकी व नवीन मंडी गेट के बाहर स्थित मंदिर भी हटेगा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में इन दिनों अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम का अभियान चल रहा है। सड़क किनारे किए हुए अवैध अतिक्रमणों को ढहाया जा रहा है। अब नैनीताल-बरेली रोड पर स्थित मंडी चौकी व उससे थोड़ा आगे स्थित मंदिर को भी ढहाया जाना है। इस संबंध में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने नगर निगम को निर्देश दे दिए हैं।

बताया जा रहा है कि मंदिर और मंडी चौकी को अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। हल्द्वानी शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सड़क किनारे हुए अवैध कच्चे-पक्के निर्माणों को ढहाया जा रहा है। सरकारी विभाग की संपत्ति के साथ ही धार्मिक स्थलों को भी हटाया जाना है। लोगों में एक बेहतर संदेश देने के लिए मंडी चौकी के साथ ही मंदिर को भी हटाया जाएगा क्योंकि ये दोनों ही अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीएम ने मंडी चौकी और मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए हैं। एक महीने के अंदर नई चौकी का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त को डीएम की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440