ससुरालियों पर लगाया गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विवाहिता ने ससुरालियों पर गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
आजादनगर लाइन नंबर 8 निवासी मनीषा परवीन पुत्री मोहम्मद इस्लाम ने बनभूलपुरा पुलिस को सौंपें शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह 10 जून 2020 को नई बस्ती निवासी मोहम्मद अशफाक पुत्र अब्दुल गफ्फार के साथ हुआ था। परिवार ने आर्थिक तंगी के बावजूद उसकी शादी धूमधाम से की थी। शादी के बाद से ही ससुराली कम दहेज लाने के लिए ताने मारने लगे और उसके साथ मारपीट भी करने लगे। इस मामले को लेकर समाज के संभ्रात लोगों के साथ कई पंचायतें भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। इस दौरान वह गर्भवती हो गई जिसके बाद पेट में पल रहे बच्चे का ससुरालियों ने लिंग परीक्षण भी करवाया। जब ससुरालियों को गर्भ में पल रहे भू्रण लड़की के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने इसे गिराने के लिए उसपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट की जाने लगी जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता ने पति अशफाक, जेठ इम्तियाज, जेठानी रिहाना, सास अनीसा व ननद नाजिमा के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440