प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से आ चुकी आजिजः मनीष खण्डूरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पौडी लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खण्डूरी ने आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में चल रहे जिला सम्मेलनों के बारे में चर्चा की

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनीष खण्डूरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जिला सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। अभी तक कांग्रेस के संगठनात्मक जिला इकाई देवप्रयाग, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पौड़ी में जिला सम्मेलन आयोजित किये जा चुके हैं। इन सम्मेलन में कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों, 2022 विधानसभा प्रत्याशियों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणों ने भागीदारी की है। कांग्रेस पार्टी के जिला सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है, पितृ पक्ष में चन्द्र और सूर्य ग्रहण का साया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी। महिला सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी, वन रैंक वन पेंशन, अग्निवीर योजना, प्रदेश में बढता भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे प्रमुख होंगे। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी सहित अन्य महिलाओं पर हुए अत्याचार की मुद्दे हम जनता के बीच लेकर जाएगें। मनीष खण्डूरी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से आजिज आ चुकी है तथा अब भाजपा रूपी कुशासन, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, बेरोजगारी व महंगाई से प्रदेश को मुक्ति दिलाना चाहती है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश प्रवक्ता शिशपाल सिंह बिष्ट, गरिमा माहरा दसौनी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440